दुनिया के सबसे छोटे देश की जनसंख्या है मात्र 27

OMG!

आज आपको दुनिया के सबसे छोटे देश के बारे में बता रहे है. इस देश की जनसंख्या और क्षेत्रफल जानकर आप हैरान हो जाएंगे. सीलैंड नाम के देश की जनसंख्या मात्र 27 है और यह इंग्लैंड के पास स्थिति है. इंग्लैंड के सफोल्क समुद्री तट से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीलैंड खंडहर हो चुके समुद्री किले पर स्थित है. इसे दूसरे वर्ल्ड वॉर के दौरान ब्रिटेन ने बनाया था. 9 अक्टूबर 2012 को रॉय बेट्स नाम के शख्स ने खुद को सीलैंड का प्रिंस घोषित कर दिया. रॉय बेट्स की मौत के बाद से इस पर उनके बेटे माइकल का शासन है.

सीलैंड का क्षेत्रफल काफी कम है, ऎसे में इसके पास आजीविका का कोई साधन नहीं है. ऎसे में जब पहली बार इंटरनेट के जरिए लोगों को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने खूब डोनेशन दिया. इससे यहां रहने वाले लोगों को आर्थिक मदद मिली.
हालांकि सीलैंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता नहीं मिली. अभी तक दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है, जिसका क्षेत्रफल 0.44 वर्ग किलोमीटर है. यहां की जनसंख्या 800 है.