दुनिया भर में इस्लाम के लिए नफरत और डर है : सैफ

Entertainment

सैफ अली खान ने ट्रिपल तलाक और सोनू निगम के अज़ान लाउडस्पीकर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखी है. ट्रिपल तलाक पर अपनी बात रखते हुए सैफ ने कहा कि वे इस प्रथा से सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मैंने अमृता सिंह से निकाह किया था और कानूनी तौर पर उन्हें तलाक भी दिया था.

उन्होंने आगे कहा कि मैंने करीना से भारत सरकार के प्रावधानों के तहत ही शादी की थी. सैफ ने ट्रिपल तलाक के बारे में कहा कि हां मैंने निकाह किया था, मेरे ऊपर मेरे बच्चों की जिम्मेदारियां थीं. मैं ट्रिपल तलाक की प्रथा को नहीं मानता और इसीलिए मैंने भी ऐसे तलाक नहीं लिया था. मैंने बाकायदा कानूनन तलाक लिया था.

सैफ ने दुनिया भर में इस्लाम के लिए बढ़ते डर के बारे में भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, ‘मुझे अपनी पहचान के कारण कभी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. लेकिन दुनिया भर में इस्लाम के लिए नफरत और डर है, जो चिंताजनक है. मुसलमान को ऐसा लगता है कि उसे जबरन सताया जाएगा, उसके साथ भेदभाव किया जाएगा. मुस्लिम और यहूदी जैसी कोई बात नहीं होती है. लोग मुसलमान का एक चित्र खींच देते हैं और कहते हैं कि मुसलमान ऐसा करते हैं, वैसा करते हैं. सभी लोग की अलग पहचान होती है और जब हमें मुस्लिम कहकर पुकारा जाता है तो ये बहुत भयानक होता है.’