जहाँ सभी देशो में कुछ अजीबोगरीब, गलत, गंदे और खतरनाक काम लीगल होते है वही कुछ ऐसे भी देश है जहाँ के काम देखकर आपकी आंखे बाहर आ जाएगी. इन देशों में आप आसानी से ड्रग्स ले सकते हैं, गाड़ियों में हथियार लगा सकते हैं, चोरी कर सकते हैं या किडनी बेच सकते हैं. ये काम करने पर आपको कोई कुछ कहेगा भी नहीं. कहीं सुरक्षा के नाम पर, तो कहीं सिस्टम को ठीक करने के नाम ये काम लीगल हैं. आइए जानते हैं, कौन से हैं वो काम जो दुनिया में लीगल हैं…
साउथ अफ्रीका: गाड़ी में फिट कर सकते हैं ब्लास्टर
नीदरलैंड: कर सकते हैं पेंटिंग्स या स्कल्पटर्स की चोरी
कनाडा: गवर्नमेंट की मदद से ले सकते हैं ड्रग्स का इंजेक्शन
ईरान: आसानी से बेच सकते हैं किडनी
स्पेन: आसानी से घूम सकते हैं नैकेड
अमेरिका: रख सकते हैं मिनी गन
इंग्लैंड: सड़कों पर ड्राइव कीजिए टैंक
पुर्तगाल: किसी भी तरह की ड्रग्स ली जा सकती है