दुनिया में कई ऐसे झूठ है जिन्हें हम जाने-अनजाने ही सही लेकिन सच मानते आए हैं. आइये कुछ झूठ हम आपको बताते है.
कैफीन से डिहाइड्रेशन होता है : यह बात सरासर ग़लत है क्योंकि कैफ़ीन का प्रभाव कुछ ऐसा होता है जो लम्बा चलता है. इसका डिहाइड्रेशन से कोई लेना देना नहीं है.
सेल फ़ोन्स से कैंसर होता है : इस बात का अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है कि मोबाइल रेडियोफ्रिक्वेंसी एक्सपोज़र से इंसान का DNA नष्ट हो जायेगा तो यह बात कहना काफी हद तक गलत होगा कि मोबाइल से कैंसर होता है.
चांद में काले धब्बे हैं : चाँद पृथ्वी से बहुत दूर है जिस कारण उसके पूरे धरातल को हम नहीं देख पाते और दूर से ऐसा लगता है कि चांद में काले धब्बे हैं.
ज़्यादा शेविंग बनाने से बाल और भी मोटे आते हैं : भले ही आपको ऐसा प्रतीत होता हो मगर असल में ऐसा नहीं है क्योंकि विज्ञान के अनुसार भी बालों की कटाई का उनकी ग्रोथ से कोई सम्बन्ध नहीं है.