दुल्हन की माँ के सामने ही यहाँ मनाई जाती है सुहागरात

OMG!

परम्पराए हमारे देश की जान है अगर परम्पराए न हो तो क्या होगा कभी सोचा है आपने? हमारे देश में न जाने कितनी परम्पराए है जिन्हें सुनकर ही हम दंग रह जाते है की कभी ऐसा भी हो सकता है।

हम आपको एक ऐसी ही परंपरा के बारे में बताने जा रहें हैं जहां शादी के बाद युवक को युवती की मां के सामने ही अपनी सुहागरात मनानी पड़ती है। जी हां, हम बात कर रहें है कोलंबिया की। यहां काली नामक जगह है जहां पर रहने वाले लोग शादी होने के बाद सुहागरात अपनी मां के सामने मनाते हैं। दरअसल, यह यहां का एक रिवाज है।

एक इंग्लिश वेबसाइट के मुताबिक, विवाह में मेहमानों की अच्छी तरह से मेहमान नवाजी की जाती है। बड़े शानदार तरीके से शादी के संपन्न होने के बाद जोड़े को सुहागरात मनाने के लिए एक अलग कमरें में भेज दिया जाता हैं। पति जब अपनी पत्नी के साथ सुहागरात मनाने जाता है तो कमरे में युवती की मां पहले से ही आकर बैठ जाती है। वह कमरे में तब तक बैठी रहती हैं, जब तक पति-पत्नी सुहागरात न मना लें। काली में यह अजीबोगरीब रिवाज बीते कई दशकों से जारी है।