सोनम कपूर ख़ूबसूरत ऑउटफिट पहने, साज और सिंगार करके दुल्हन बन गई है, बारात भी आ गए हैं और इंडस्ट्री के कुछ सेलेब्स भी पहुंच गए हैं मगर, दुल्हे राजा का कोई अता-पता नहीं है। जी हां, सच में सोनम कपूर दुल्हन बन गई हैं और बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं।
इन्टरनेट पर भी सोनम की ये तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। दरअसल, सोनम ने दुल्हन का अवतार अबू जानी और संदीप खोसला के रैम्प के लिए लिया है। सोनम के रैम्प पर चलने के पहले यहां शादी वाली फीलिंग लाने के लिए आलिशान बारात भी आई और फिर एंट्री ली दुल्हन के रूप में सबको अपना दीवाना बनाती सोनम कपूर ने।
जब सोनम लम्बे कलिरों को हाथ में लिए इस ख़ूबसूरत ऑउटफिट और ज्वेलरी के साथ रैम्प पर उतरीं तो वहां मौजूद जया बच्चन, अमृता सिंह और भी कई सेलेब्स उन्हें देखते ही रह गए। सोनम लग ही रहीं थी इतनी ख़ूबसूरत और हमें यकीन है कि इन तस्वीरों को देखकर आप भी कहेंगे कि सोनम के दुल्हे राजा कहां हैं?