बॉलीवुड में एक गुड न्यूज ईशा की तरफ से मिल रही है. खबर के मुताबिक ईशा देओल और उनके बिजनेसमेन पति भरत तख्तानी जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि हेमा मालिनी या ईशा की फैमिली ने नहीं कि है बल्कि इस बात को हेमा मालिनी की जीवनी पर किताब लिखने वाले राइटर गोपाल कमल मुखर्जी ने शेयर किया है. गौरतलब है कि गोपाल कमल मुखर्जी जो किताब लिख रहें है उसका नाम ‘बियॉन्ड द हेमा मालिनी’ है.
बता दें कि धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी दुसरी बार नाना नानी बन रहे हैं. इससे पहले छोटी बेटी अहाना के बेटे के नाना नानी बन चुके हैं. ईशा देओल ने ही बहन अहाना की प्रेग्नेंसी की पूरी जिम्मेदारी उठाई थी. अभी ईशा अपनी मम्मी के साथ उनके जुहू वाले बंगले में रह रही हैं और समय-समय पर अपने ससुराल जो कि बांद्रा इलाके में है, वहां भी जाती रहती हैं.
खबरों की मानें तो जुहू वाले घर में हेमा मालिनी ने ईशा के आने वाले बच्चे के लिए एक सुंदर सा कमरा भी बनवाना शुरू कर दिया है. ईशा देओल आख़िरी बार फिल्म ‘किल देम यंग’ में नजर आईं थी जो कि 2015 में आई थी.