नन्हे बच्चे तैमूर की मॉम बोले तो अभिनेत्री करीना कपूर खान जो के आजकल अपने पुराने शेप में लौटने के लिए भरसक प्रयास कर रही है. बता दे की तैमूर के जन्म के बाद से ही करीना का वेट काफी बढ़ गया था व जिसे फिर से पाने के लिए करीना ने जिम व योगा भी ज्वॉइन किया है. अब बात कर लेते है हम करीना की फिल्मो के बारे में तो जनाब बता दे की उनकी एक फिल्म अभी आने के लिए तैयार है जिसका नाम है ‘वीरे दी वेडिंग’ जिसमे हमे करीना कपूर के संग संग और भी बहुत सी बॉलीवुड की सुंदरियां नजर आने वाली है जिसमे सोनम कपूर भी है. तथा इस फिल्म का निर्माण भी सोनम कपूर की बहन ने किया. अब इस फिल्म के बारे में हमे सुनने में आया है कि,
इस फिल्म की शूटिंग अब राजधानी दिल्ली में होने को है व जिसके कारण फिल्म की पूरी स्टार कास्ट भी राजधानी दिल्ली में पहुंच गई है. पूरी टीम शूटिंग को लेकर बहुत उत्साहित है. अभी शूटिंग लोकेशन दिल्ली है. यहां का खाना, फैशन और लाइफस्टाइल अलग है जो वीरे दी वेडिंग की शूटिंग के लिए बिलकुल परफेक्ट है. इस फिल्म में करीना, सोनम के अलावा स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी हैं. कल सोनम कपूर ने एक तस्वीर के जरिए भी बताया है कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. शटिंग से पहले करीना ने सेल्फी भी क्लिक की. शूटिंग के सेट से सोनम कपूर की भी एक तस्वीर देखने को मिली है. आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए जब करीना कपूर दिल्ली रवाना हो रही थीं उस वक्त उनके साथ तैमूर भी थे जिसकी तस्वीरें हमने आपको दिखाई थीं. सोनम की बहन व फिल्म की सह-निर्माता रिया कपूर का कहना है कि फिल्म की टीम यहां शूटिंग शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं. रिया ने एक बयान में कहा, “दिल्ली एक महत्वपूर्ण जगह है.