आपको बता दे की अभी हाल ही में बॉलीवुड की खूबसूरत मोहतरमा हम बात कर रहे है ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में जो के पूर्व में हमे मेलबर्न में आयोजित आईआईएफएम 2017 के कार्यक्रम में शामिल हुईं थीं. भारत की स्वतंत्रा के 70 वर्ष पूरे होने के जश्न को लेकर आयोजित इस इवेंट में ऐश्वर्या राय और आराध्या ने ना सिर्फ तिरंगे को फहराया बल्कि भारतीय राष्ट्रगान जण गण मन भी गाया था. मेलबर्न के फेडरेशन स्क्वेर में इंडियन नेशनल फ्लैग को फहराने को लेकर ऐश्वर्या ने खुद को गोर्वान्वित महसूस किया.
अब ऐश्वर्या के बाद बात कर लेते है हम उनकी बेटी आराध्या बच्चन के बारे में तो जनाब बता दे कि, बुधवार को अभिषेक बच्चन ने पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी अराध्या की एक प्यार भरी तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर को जिसने भी देखा बस देखता ही रह गया. इस तस्वीर में ऐश्वर्या अपनी बेटी अराध्या को गले लगा रही हैं. मां के इस प्यार से अराध्या भी काफी खुश नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में ऐश्वर्या औऱ अराध्या पार्क में झूला झूल रही हैं. अभिषेक ने इस तस्वीर के लिए कैप्शन दिया ‘खुशी’. आइये देखते हैं ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या की कुछ और तस्वीरें…