बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी पसंदीदा फिल्म देवदास के 15 साल पूरे होने पर फिल्म के कलाकारों और यूनिट के अन्य सदस्यों को बधाई दी है। शाहरुख ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया, “‘देवदास’ 15 खूबसूरत साल। संजय, विनोद (सिनेमाटोग्राफर विनोद प्रधान), बेला (संपादक बेला सहगल), माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्य राय बच्चन, जैकी श्रॉफ, किरण खेर और मेरी पसंदीदा फिल्म के कलाकारों और यूनिट के अन्य सदस्यों का धन्यवाद।”
शाहरुख फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रचार में व्यस्त हैं। फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है और इसमें अनुष्का शर्मा भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का चौथा गाना बटरफ्लाई आज रिलीज हुआ है। इस गाने को शाहरुख और अनुष्का पर फिल्माया गया है।
बटरफ्लाई के टीजर के बाद दर्शकों को पूरा गाना सुनने को मिला है। सुबह गाने का टीजर लॉन्च किया गया था जिसके कुछ घंटो बाद फिल्म का नया पोस्टर भी सामने आया था।संजय लीला भंसाली निर्देशित ‘देवदास’ एक सम्पन्न परिवार के युवक की कहानी है, जिसे अपनी पसंद की लड़की से शादी नहीं करने दी जाती। इस तकलीफ को दूर करने के लिए वह शराब के नशे में डूब जाता है।