अब तक जिन ऊंची कुर्सियों पर पुरुषों का रूतबा हुआ करता था. अब उन पर महिलाएं अपना कमाल दिखा रही हैं. जी हां, इसी क्रम में अब देश के चार सबसे पुराने व उच्च न्यायलयों में महिला जज बन गई हैं. यह चार उच्च न्यायलय होंगे. बॉम्बे, दिल्ली, कलकत्ता और मद्रास. बता दें, 31 मार्च को मद्रास हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस नियुक्त किए जाने के साथ नया इतिहास बना है. इस मद्रास हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस को मिलाकर कुल 6 महिला जज हैं जबकि 53 पुरुष जज हैं.
वहीं अगर अन्य महिला मुख्य न्यायधीशों की बात करें, तो मुंबई हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस मंजुला चेल्लुर, दिल्ली हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस जीएस रोहिणी, कोलकाता हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस निशिता निर्मल म्हात्रे हैं. मंजुला चेल्लुर ने 26 सितंबर 2012 को पहली बार हाईकोर्ट की कमान थामी थी. जीएस रोहिणी ने अप्रैल 2014 में पद संभाला था.
निशिता निर्मल ने 1 दिसंबर 2016 को अपना पद संभाला था. इंदिरा बनर्जी को 31 मार्च को चीफ जस्टिस का पद सौंपा गया था. मंजुला चेल्लुर ने 26 सितंबर 2012 को पहली बार हाईकोर्ट की कमान थामी थी. जीएस रोहिणी ने अप्रैल 2014 में पद संभाला था. निशिता निर्मल ने 1 दिसंबर 2016 को अपना पद संभाला था. इंदिरा बनर्जी को 31 मार्च को चीफ जस्टिस का पद सौंपा गया था.