देहरादून में आखिर उतर ही गया सुशांत-सारा का उड़नखटोला

Entertainment

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जो के पूर्व में हमे अपनी फिल्म ‘राब्ता’ के बाद अब अपनी आगामी फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ चलते सुर्खियों में बन चले है. बता दे की इस फिल्म के लिए आजकल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत तेजी से कार्य कर रहे है. अभी हालिया अपनी इस फिल्म के बारे में सुशांत सिंह का दिन भी व्यस्तताओं भरा रहा है. वैसे भी आजकल सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत फिल्म केदारनाथ की वजह से ख़बरों में बने हुए हैं. आपको बता दे इन दिनों अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत व सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपनी आगामी फिल्म ‘केदारनाथ’ के चलते खासा व्यस्त चल रहे है व रविवार को ही यह दोनों दोनों शूटिंग के लिए देहरादून रवाना हो गए. एयरपोर्ट पर दोनों को स्पॉट किया गया. लेकिन अब यह दोनों ही स्‍टार्स शूटिंग के लिए उत्तराखंड के सोनप्रयाग पहुंच चुके हैं. दोनों की कुछ तसवीरें सामने आई है. फिल्‍म की यूनिट ने वहां पहुंचकर लोकेशन का दौरा करना भी शुरू कर दिया है.