दोस्त की जान बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गई 6 साल की मासूम

Society

ओडिसा के केंद्रपारा में छह साल की बच्ची ने ऐसी बहादुरी दिखाई कि लोग हैरान रह गए. यह मासूम अपनी दोस्त की जान बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गई. मौत के मुंह से बच निकलने वाली बसंती दलाई का एक सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है. उसकी जान बच गई लेकिन बसंती के हाथ और जांघों पर चोटें आई है. चिकित्सकों के मुताबिक वह खतरे से बाहर है. दोनों लड़कियां मंगलवार को गांव के तालाब के अंदर थी.

जैसे ही मगरमच्छ ने उसकी सहेली पर हमला किया, टिकी ने तुरंत दिमाग लगाया. बांस की लकड़ी उठाई और मगरमच्छ के सिर पर वार किया. कुछ वार के बाद, मगरमच्छ ने बसंती का पैर पकड़ लिया लेकिन उसका पैर फिसल गया. टिकी ने तुरंत ही बसंती को सुरक्षित कर लिया.

स्थानीय नागरिक ने कहा कि टिकी ने जो किया वह प्रशंसनीय है. घटना के बारे में बताते हुए टिकी ने कहा ‘हमला अचानक हुआ कि मेरे पास प्रतिक्रिया के लिए बहुत कम समय था. तालाब के पास पड़ी हुई लकड़ी ने मेरे सहेली की जान बचाई. ओडिसा के वन विभाग ने बसंती के इलाज का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली है.