धार्मिक भावनाएं भड़काने और माहौल बिगाड़ने के आरोप में यूपी की संभल पुलिस ने सुदर्शन न्यूज़ चैनल के संपादक और सीएमडी सुरेश चव्हाण को लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. सुदर्शन चैनल के सीएमडी के खिलाफ संभल पुलिस ने 10 अप्रैल को कोतवाली में आईपीसी की धारा 153ए (1), 505 (1) बी/295 ए और केबिल टेलीविजन नेटवर्क (विनिमय) एक्ट 1955 की धारा 16 के तहत मामला दर्ज किया था. इंस्पेक्टर सरोजनी नगर सुधाकर पांडेय ने बताया कि संभल पुलिस की टीम ने उनसे सुरेश चव्हाणके की गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी थी.
उनके एयरपोर्ट पर मौजूद होने की सूचना थी. गिरफ़्तार संपादक पर आरोप है कि सुदर्शन न्यूज चैनल के बिंदास बोल कार्यक्रम में दो संप्रदायों के बीच शत्रुता पैदा करने वाले कई आपत्तिजनक बयान और तथ्य दिखाए गए थे और लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास किया गया. ये कार्यक्रम छह, सात और आठ अप्रैल को चैनल में प्रसारित हुए.
इसके बाद चैनल की तरफ से इनको सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. इस बारे में संभल के कोतवाली प्रभारी बृजमोहन गिरी को शिकायत मिली. उन्होंने वीडियो की जांच के बाद 10 अप्रैल को चैनल के सीएमडी सुरेश चव्हाण और संभल के भीमनगर निवासी इतरत हुसैन बाबर के खिलाफ FIR दर्ज की थी.