प्यार में पड़े लड़के और लड़कियों को अक्सर एक दूसरे को धोखा देने की खबरें आती रहती हैं. कई बार इसका इतना गहरा असर पड़ता है कि गर्लफ्रेंड या ब्वायफ्रेंड मौका मिलने पर एक दूसरे को सबक भी सिखा देते हैं या सजा देते हैं. ब्राजील में एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को उसे धोखा देने पर सजा देने का बड़ा ही अजीब तरीका अपनाया है. उस आदमी ने अपनी गर्लफ्रेंड के बालों को ही शेव कर दिया.
लड़कियों को उनके बाल बहुत पसंद होते हैं और इसलिए ये तरीका अपनाया गया. आदमी ने सभी के सामने उसके अपनी गर्लफ्रेंड के बालों और भौंहों पर ट्रिमर चला दिया. वीडियो में लड़की जिस तरह से बिना विरोध के सजा भुगत रही है उससे साफ जाहिर है कि उसने गलती की है. एक लड़का फिर से उसके कटे हुए बालों उसके सिर पर रख देता है. अंत में एक आदमी किसी को फोन लगाकर लड़की को बात करने के लिए देता है. हो सकता है ये उसके तत्कालीन ब्वायफ्रेंड को ही लगाया गया होगा.