धोनी के साथ प्रीति की मुलाकात

Entertainment

किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सत्र की शुरुआत धमाकेदार की है। ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी वाली टीम ने स्टीवन स्मिथ और महेंद्र सिंह धोनी स्टारर पुणे सुपरजॉएंट्स को छह विकेट से हरा दिया। इस दौरान टीम को चीयर करने पहुंची प्रिटी जिंटा की खुशी देखते बन रही थी।

मिलर ने अपनी पारी में 27 गेंदें खेलीं और दो छक्के तथा एक चौका लगाया. इससे पहले, बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी पुणे को 163 के स्कोर तक पहुंचाने में इस संस्करण के सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (50) और मनोज तिवारी (नाबाद 40) का अहम योगदान रहा.

उन्‍होंने मैच जीतने के बाद विपक्षी टीम के कप्तान स्मिथ और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात भी की। खासतौर पर धोनी से काफी देर तक बात करते दिखीं।

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर (नाबाद 30) ने मैक्सवेल का अच्छा साथ दिया और उनके साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 7.5 ओवरों में 10.08 की औसत से 79 रन जोड़े. इस जीत में पंजाब के गेंदबाजों की भी अहम भूमिका रही, जिन्होंने पुणे को बड़ा स्कोर बनाने से रोका. आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और उसने शीर्ष चार विकेट 85 के स्कोर पर ही गंवा दिए.

नए कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (नॉट आउट 44) की कप्तानी पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने होल्कर स्टेडियम में खेले गए अपने पहले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजॉएंट्स को छह विकेट से हरा दिया। पुणे ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 163 रन बनाए थे। पंजाब ने इस स्कोर को 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।