दलेर मेहंदी का सुपरहिट गाना ‘कुड़ियां शहर दियां’ एक बार फिर सुनने को मिलेगा। एक अपकमिंग फिल्म में इसे शामिल किया गया है। सनी देओल और जूही चावला स्टारर फिल्म ‘अर्जुन पंडित’ का सुपरहिट गाना ‘कुड़ियां शहर दियां’ को लेकर यादें ताजा होने वाली हैं। 1999 में आई राहुल रवैल निर्देशित फिल्म ‘अर्जुन पंडित’ में यह गाना था और खूब हिट हुआ था।
इस गाने को फिल्म ‘पोस्टर बॉयज़’ में शामिल किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन अभिनेता श्रेयस तलपड़े कर रहे हैं। आपको बता दें कि, ‘कुड़ियां शहर दियां’ गाना जो ‘पोस्टर बॉयज’ में शामिल किया गया है उसे गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है।
खास बात यह है कि, इस गाने में सनी देओल, बॉबी देओल, एली अवराम और श्रेसस दिखाई दिखाई देंगे। इस गाने को फिर से रिक्रीएट तनिष्का बागची ने किया है, वही आवाज नेहा कक्कड़ और दलेर मेहंदी ने दी है।