नक्सलियों ने घात लगाकर किया हमला, CRPF के 11 जवान शहीद

Society

चिंतागुफा के पास बुर्कापाल में नक्सलियों ने रोड ओपनिंग पार्टी पर घात लगाकर हमला किया. हमले में 12 जवान शहीद हो गए. 6 जवान घायल भी हैं. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है. घटना सोमवार दोपहर डेढ़ बजे की है. ये जवान सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के थे. सीआरपीएफ की टीम सुकमा के चिंतागुफा में सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगी हुई थी.

चिंतागुफा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब बुरकापाल क्षेत्र में था, तब नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद सीएम रमन सिंह ने अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है. सीएम वापस रायपुर लाैट रहे हैं. घायल जवानों को रायपुर लाया जा रहा है.

बताया जाता है कि घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. अचानक हुए इस हमले की चपेट में जवान आ गए. इसके बाद अन्य जवानों ने भी फायरिंग कर नक्सलियों को जवाब दिया. लंबे समय तक दोनों ओर से फायरिंग चलती रही.