नशे में धुत्त महिला काटकर खा गई आदमी का होंठ

OMG!

नशे में धुत लोगों को आपने नाली मे गिरते या झगड़ा करते सुना होगा, लेकिन इस महिला ने नशे में आकर जो काम किया वो शायद ही किसी ने सुना हो. नशे में धुत एक महिला ने एक आदमी के होठों को कुत्ते की तरह काटकर खा गई. मामला ब्रिटेन के ग्लौस्टरशियरे इलाके का है.

डेली मेल के अनुसार, डांस बार में अपने दोस्त के साथ पार्टी गई महिला ने पहले तो पैक के ऊपर पैक चढ़ाया और फिर नशा जब बेकाबू हो गया तो बार में मौजूद युवक और युवतियों से लिपटने लगी. इस पर वहां पर मौजूद एक शख्स ने महिला से कहा कि वह दूसरे लड़कियों के ब्यॉयफ्रेंड् को पकड़कर परेशान क्यों कर रही है.

इतना सुनकर नशे में धुत कैटरीना मॉरीशन नामकी महिला ने उस शख्स को ही दबोच लिया. महिला की इस हरकत से शख्स को लगा कि वह उसे किस करना चाहती है लेकिन उस महिला ने उसका होट अपने दातों से काट लिया और खा गई. पीड़ित शख्स ने अब मामले पर अदालत में अर्जी दी है जिसकी सुनवाई चल रही है.