नस्लीय टिप्पणी को लेकर घीरे बीजेपी MP तरुण विजय ने मांगी मांफी

Society

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता तरुण विजय ने अपने नस्लीय टिप्पणी पर माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनके कहने का मतलब यह नहीं था जो समझ लिया गया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे देश के कई हिस्सों में अलग अलग और विभिन्न रंग के लोग रहते हैं लेकिन हमने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया.’ बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘मैंने कहा था कि हम कृष्ण की पूजा करते हैं जिसका मतलब काला होता है.

नस्लभेद और रंगभेद का विरोध करने वाले हम पहले थे और हम खुद ब्रिटिश काल में नस्लभेद का शिकार रहे हैं.’ तरुण विजय ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में नाइजीरिया के छात्रों पर हुए हमले पर बहस के दौरान कहा था, ‘भारतीय कृष्ण की पूजा करते हैं और अगर हम नस्लभेदी हैं तो दक्षिण भारतीय लोगों के साथ कैसे रहते हैं?’

उन्होंने आगे कहा था कि तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक में हम साथ कैसे रहते? इसी बयान पर विवाद होने के बाद तरुण विजय ने माफी मांगी है.