नहीं हुई राखी सावंत की गिरफ्तारी

Entertainment

अपने बयानों के कारण विवादों में रहने वाली राखी सावंत को गिरफ्तार करने की ख़बर मिली है. मामला रामायण के रचयिता वाल्मीकि पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का है. बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने मुंबई आकर राखी की गिरफ़्तारी की है.  इस बीच एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में लुधियाना के डी सी पी ध्रुमन निम्बाले के हवाले से बताया गया है कि राखी सावंत की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Image result for rakhi sawant,arrested ,valmiki case,panjab,mubai,bollywood,

उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस की एक टीम मुंबई भेजी गई थी जिसे बुधवार को लौटना है और वो अभी ट्रेन में है. उन्होंने बताया कि सलेम तबरी पुलिस स्टेशन के दो कांस्टेबलों को भेजा गया था जो वापस लौट रहे हैं. मामला पिछले साल का है जब एक चैनल पर राखी ने कथित कमेंट किया था जिसके बाद वाल्मीकि समाज ने भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज करवाई थी और अदालत में पेश न होने पर इस नौ मार्च को राखी सावंत  के खिलाफ वारंट इशू हुआ था.

राखी सावंत ने इस मामले में अपने को बेक़सूर बताते हुए कहा था कि वो सोशल वर्क करती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वो सलमान खान नहीं है इसलिए उन पर आरोप लगाने से कुछ हासिल नहीं होगा. वो फिल्मों में काम करने के साथ सिर्फ समाज सेवा करती हैं. वाल्मीकि के संदर्भ में सिर्फ सावंत अपने बचपन में पढ़ी कहानी का उदहारण दे रही थीं.