थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के कुछ रंगीन नजारे हाल ही में सामने आए है. ये एक फोटोग्राफर मैसिज दाकोविज ने अपने कैमरे में कैद किए हैं. इन तस्वीरों में देखने को मिलता है कि सड़क के माहौल में ब्रिटेन के किसी बड़े शहर जैसी झलक नजर आती है. इस शहर को नाइटलाइफ के शौकीन हॉलीमेकर्स के लिए जन्नत कहा जाता है.
हरवर्ष में यहाँ दुनियाभर से टूरिस्ट्स का झुंड यहां पहुंचता है. फोटोग्राफर मैसिज भी ऐसे ही एक सफर के लिए पहुंचे थे.
वो रॉयल पैलेस के पास खाओ सान रोड एरिया के एक होटल में ठहरे, यह पिछले कई सालो से टूरिस्ट्स स्पॉट बना हुआ है. मैसिज अपने होटल के ठीक बाहर चकाचौंध भरी यहां की नाइटलाइफ को अपने कैमरे में कैद किए बिना नहीं रह पाए.
सुनने में आता है कि एरिया कम सामान के साथ और कम खर्च में रहने वालों के लिए एक बेहतरीन ठिकाना है.
यहां कई साल से ऐसे टूरिस्ट्स रह रहे हैं. ये रॉयल पैलैस और बाकी टूरिस्ट्स अट्रैक्शन से भी ज्यादा दूर नहीं है. यहां तमाम बार, रेस्टोरेंट से लेकर दुकानें और ट्रैवल एजेंट्स मिल जाएंगे.