फिल्मो के दिग्गज निर्देशकों में शुमार हम बात कर रहे है फिल्मकार महेश भट्ट के बारे में जिन्होंने बॉलीवुड की कई सफलतम फिल्मो का निर्देशन किया है तथा उन्ही के नक्शे कदम पर चलते हुए उनकी बड़ी बेटी अभिनेत्री पूजा भट्ट भी आजकल फिल्म बनाने के क्षेत्र में कूद चुकी है तथा कई फिल्मो का निर्माण भी कर चुकी है.
तो वही उनकी छोटी व चुलबुली बेटी आलिया भी फिल्मो में अपने दमदार अभिनय की छाप को छोड़े जा रही है. वैसे भी महेश भट्ट को फिल्म के लिए ही जाना जाता है लेकिन अब पता चला है की महेश भट्ट के द्वारा निर्देशित नाटक ‘बात निकलेगी तो’ का आगाज अगले सप्ताह होगा. यह कठिनाई, संघर्ष और प्रेम की कहानी है.
इसमें इमरान जाहिद, भूमिका सिंह और अक्षीता शर्मा जैसे सितारे हैं. एक बयान के मुताबिक, यह नाटक दिल्ली के श्रीराम सेंटर में 9 जून और मुंबई के सोफिया सभागार में 24 जून को आयोजित होगा. नाटक ‘बात निकलेगी तो’ 1990 की दशक की कहानी है। इसकी कहानी दिल्ली की पृष्ठभूमि पर बनी है.