नाम शबाना का 5 दिन का कलेक्शन

Entertainment

5 दिन बाद फिल्म ‘नाम शबाना’ का  कलेक्शन अब 23 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. तापसी पन्नू के एक्शन से सजी फिल्म ‘नाम शबाना’ ने पहले वीकेंड में 18.76 करोड़ रुपये कमाए थे.  सोमवार को फिल्म को दर्शकों का इतना अच्छा साथ नहीं मिला.

Image result for taapsee pannu, naam shabana,box office collection,bollywood,akshay kumar,

जिसके कारण फिल्म ने सोमवार के दिन 2.54 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया. मंगलवार को राम नवमी के मौके पर उम्मीद थी कि फिल्म अच्छा कलेक्शन करेगी. लेकिन इस दिन भी यह फिल्म मात्र 2.50 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई. जिससे इस फिल्म का अब तक कुल कलेक्शन  23.80 करोड़ रुपये हो गया है.

शिवम नायर के निर्देशन में बनी यह फिल्म बीते 31 मार्च को रिलीज हुई थी. ‘नाम शबाना’ फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा अक्षय कुमार, अनुपम खेर और मनोज बाजपेयी की भी खास भूमिकाएं हैं. इस फिल्म में तापसी का किरदार 2015 में आई नीरज पांडे की जासूसी थ्रिलर ‘बेबी’ पर पूरी तरह आधारित है.