नाम शबाना को रिलीज हुए एक हफ्ता बीत गया है. इन सात दिनों में इस फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई कर ली है. गुरूवार तक इस फिल्म को भारतीय बाॅक्स आफिस पर 27.50 करोड़ से ज्यादा रकम मिली है. अब यह फिल्म इस साल रिलीज हुईं ‘कमांडो 2’, ‘रंगून’ और ‘ओके जानू’ से आगे निकल गई है. इस साल की टाॅप 10 फिल्मों की कमाई में यह सातवें नंबर पर है. वीकेंड पर यह 30 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगी.
शुरूआत इस फिल्म की स्थिति कमजोर थी पर बाद में मामला संभल गया. इस फिल्म को प्रीक्वल ‘बेबी’ के नाम का फायदा अब मिल रहा है. अक्षय कुमार की मौजूदगी से भी इसे नफा हुआ है. तापसी इसमें काफी प्रभावित कर रही हैं और साउथ के पृथ्वी को विलेन के रूप में देखा जा सकता है.
अक्षय कुमार थोड़ी देर के लिए ही हैं. लगभग 2100 स्क्रीन्स पर इसे रिलीज किया गया था. यह इस बजट की फिल्म के लिए बढ़िया संख्या थी. इसके दम पर यह फिल्म अच्छी कमाई तक पहुंची. अब इसे ‘बाहुबली’ से लड़ना है. इसका लाइफ टाइम बिजनेस 33-34 करोड़ रह सकता है. नीरज पांडे के प्रोडक्शन की इस फिल्म का डायरेक्शन शिवम नायर ने किया है.