नीरज पांडे की नई फिल्म का पोस्टर रिलीज

Entertainment

नीरज पांडे कई बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं. जल्द ही ​वह अपनी फिल्म अइयारे की बनाने जा रहे हैं उनकी इस फिल्म में पहली बार एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी एक साथ दिखेंगे. वहीं जैसे ही इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ और मनोज का नाम फाइनल हुआ उसके कुछ समय बाद ही सिद्धार्थ ने ट्विटर पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर दिया.

Image result for poster release neeraj pandey aiyaary bollywood sidharth malhotra,manoj bajpayee,

सिद्धार्थ के यह पोस्टर शेयर करने बाद इसे फैन्स से काफी अच्छा रिस्पॉस मिला. इस फिल्म का मोशन पोस्टर देखने में काफी सस्पेंस भरा लग रहा है. इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है. पोस्टर शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा कि इस फिल्म का हिस्सा बनकर वह काफी एक्साइटेड हैं.

इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली, मुंबई और कश्मीर में की जाएगी. इस फिल्म की शूटिंग मई में शुरू की जाएगी. बताया जा रहा है फिल्म एम.एस धोनी के बाद नीरज कुछ अलग तरह की स्टोरी पर फिल्म बनाना चाह रहे थे. अइयारे का पोस्टर देखने के बाद अमिताभ बच्चन भी ​ट्विट कर नीरज को शुभकामनाएं दीं.