नेशनल अवॉर्ड पर शूजीत सरकार और तापसी ने जाहिर की खुशी

Entertainment

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘पिंक’ को सामाजिक मुद्दे पर बनी बेस्ट फिल्म के रूप में नेशनल अवॉर्ड के लिए चुना गया है।इस फिल्म की घोषणा होने के बाद प्रोड्यूसर शूजीत सरकार और तापसी पन्नू ने खुशी जाहिर की है। शूजीत सरकार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘इसके लिए मैं अपनी पूरी टीम को शुक्रिया कहना चाहता हूं। अमिताभ बच्चन और उनके सपोर्ट के बिना इस फिल्म को बनाना संभव नहीं था।

pink-amitabh

इस अवॉर्ड को मिलने के बाद मैं साधारण रूप से सेलिब्रेशन नहीं करूंगा बल्कि इसे मैं अपने दर्शकों को डेडिकेट करता हूं।’इस फिल्म में अभिनय के लिए तापसी पन्नू को काफी तारीफें मिली थीं। तापसी ने अवॉर्ड की घोषणा के बाद कहा, ‘मुझे हमेशा से ही यह विश्वास था कि इस फिल्म में इतनी क्षमता है कि दर्शक इसे नोटिस करेंगे।

Image result for taapsee pannu,shoojit sircar,pink,national award,bollywood,

मैं खुश हूं कि नेशलन अवॉर्ड की जूरी ने मेरे भरोसे को कायम रखा। एक टीम जो मेहनत दिखाई उसे सराहा गया। ये फिल्म हमेशा मेरी यादों में रहेगी। एक कलाकार के रूप में इस फिल्म ने मुझे एक ऊंचाई तक पहुंचाया और एक व्यक्ति के रूप में किसी फैसले को लेने की क्षमता को बढ़ाया है।’