नेशनल फिल्म अवार्ड : नीरजा बनी बेस्ट फिल्म,अक्षय को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड

Entertainment

राष्ट्रिय फिल्म पुरुष्कार का एलान किया गया, जिसमे बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मो के नाम शामिल है। कई बड़े एक्टर इस केटरग्री अवार्ड जीत चुके है। फिल्म नीरजा को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला, वही अक्षय कुमार को फिल्म रुस्तम के लिए बेस्ट अभिनेता का अवार्ड मिला।

Image result for akshay kumar,rustom,best actor award,national award,neerja,bollywood,

आपको बता दे कि अजय देवगन कि फिल्म शिवाय को बेस्ट फिल्म इस्पेशल इफेट का पुरुष्कार मिला। इस अवार्ड की ज्यूरी के मेंबर थे फिल्ममेकर प्रियदर्शन और जर्नलिस्ट भावना सोमया।

Image result for akshay kumar,rustom,best actor award,national award,neerja,bollywood,

दंगल गर्ल’ जायरा वसीम के लिए भी ये नेशनल अवॉर्ड खास रहे। उनको बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है। वहीं सामाजिक मुद्दों पर संदेश देने वाली सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड ‘पिंक’ को मिला है। इसके अलावा 64वें नेशनल अवॉर्ड्स में अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ को स्पेशल इफेक्ट्स कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया है। वहीं सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का अवॉर्ड ‘धनक’ को मिला है।