नो बॉल का पोस्टर लगाने पर जयपुर ट्रैफिक पुलिस पर भड़के बुमराह

Sports

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नो बॉल फेंकने पर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे अपने एक पोस्टर पर जसप्रीत बुमराह ने नाराजगी जताई है. इस पोस्टर को जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बनाया था.

इसमें बुमराह की नो बॉल की तस्वीर और जेब्रा लाइन पर खड़ी गाड़ियों को जोड़कर दिखाया गया था और लिखा दिखाया गया था, ‘लाइन क्रॉस न करें, आप जानते हैं कि ये महंगा पड़ सकता है.’ पुलिस ने बुमराह की नो बॉल के उदाहरण से लोगों को ये समझाने की कोशिश की थी कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और बिना बारी जेब्रा लाइन क्रॉस न करें, नहीं तो ये आपके जीवन के लिए घातक हो सकता है.

लेकिन बुमराह को जयपुर पुलिस ये उदाहरण पसंद नहीं आया और उन्होंने इसके प्रति नाराजगी जताते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘शाबाश जयपुर ट्रैफिक पुलिस, ये दिखाता है कि देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बाद आपको कितना सम्मान मिलता है.’ बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में नो बॉल फेंककर ओपनर फखर जमान को जीवनदान दिया था, जिसके बाद जमान ने शतक ठोकते हुए पाकिस्तान को 338 के स्कोर तक पहुंचा दिया था और भारत वह मैच 180 रन से हार गया था.