नौकरी में बदलाव भी बहुत ही जरुरी है

Sports

नौकरी को लेकर हमेशा से ही यह बात देखने में आती है कि कई लोग ऐसे होते है जो अपनी नौकरी से संतुष्ट होते है लेकिन साथ ही कई लोग ऐसे भी होते है पूरी तरह नौकरी से असंतुष्ट देखने को मिलते है. ऐसे लोग अपनी नौकरी को बदलने को लेकर सकारात्मक रुख अपनाते है. लेकिन साथ ही बातो बातों में आपको यह बता दे कि नौकरी बदलने का मतलब है कि फिर से नया काम, नए कलीग और नई कम्पनी. वैसे अगर देखा जाये तो आपको तरक्की करना है तो नौकरी बदलना बेहद जरुरी हो जाता है.

जब आप लम्बे समय से किसी एक ही सस्थान से जुड़कर काम कर रहे हो तो नौकरी में बदलाव बहुत ही जरुरी हो जाता है. जब हाल ही में इस मामले में एक सर्वे किया गया तो यह बात सुनने में आई है कि जहाँ 33 फीसदी लोग अपने काम से संतुष्ट है तो वहीँ 38 फीसदी लोग ऐसे है जो अपनी नौकरी को बदलना चाहते है.

नौकरी को बदलने को लेकर पूछने पर यह बात देखने को मिली है कि ऐसे लोग काम को लेकर असंतुष्टि, सही ग्रोथ ना होना, कम सैलरी और साथ ही लम्बे समय तक काम करने की परेशानियों से ग्रसित है. इनमे से कई लोग तो ऐसे भी पाये गए है जोकि 12 महीनो के दौरान ही किसी अन्य कम्पनी में काम करने को लेकर बाते कर रहे है.

जबकि साथ ही कुछ लोग ऐसे भी है जो यह कहते है कि काम को लेकर जगह बार-बार नहीं बदलना चाहिए. लेकिन हमारा तो यही कहना है कि जो भी करें सोच-समझ कर करे.