मुंबई : भारतीय टीम के बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पिछले 5 महीने से भी ज्यादा वक़्त तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद अब IPL में मुंबई इंडियंस की कमान संभालेंगे. रोहित को 29 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ जांघ में चोट लगी थी जिसके चलते उन्हें मैदान से दूर रहना पड़ा था. रोहित अब 6 अप्रैल को राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ IPL में मुंबई इंडियंस की कमान संभालने को तैयार है.
रोहित ने कहा कि, उस मैच में दौड़ते वक्त अचानक तेज आवाज आई और मैं बहुत डर गया क्योंकि मेरे साथ इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था. उस दिन चोट का एमआरआई होने तक तो मैं बहुत डरा हुआ था. मैंने कई डॉक्टर्स व भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट से बात की और सभी ने कहा कि चोट गंभीर नहीं है.’
रोहित शर्मा ने कहा, मेरे लिए बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन का वह समय बहुत मुश्किल से गुजरा क्योंकि मैंने भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करना शुरू कर दी थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मैं तीन फिफ्टी लगा चुका था. मैं टीम में वापसी की कोशिश में जुटा हुआ था. वैसे रोहित ने कहा, अभी मैं 29 साल का हूं और मेरे सामने लंबा करियर बाकी है. यदि यह चोट ज्यादा उम्र में होती तो भारी साबित हो सकती थी, लेकिन अब मैं पूरी तरह फिट हूं और दोगुने जोश से मैदान पर और टीम इंडिया में वापसी करूंगा.