तीन तलाक से परेशान एक महिला को लेकर जानकारी सामने आई है कि विदेश में रहने वाले इसके पति ने इसे फोन पर तलाक दे दिया. दरअसल यह महिला पीलीभीत में निवास करती है. महिला का पति न्यूजीलैंड में रहता है. इस महिला का निकाह करीब 18 वर्ष पूर्व मतलूब नामक व्यक्ति से हुआ था. शादी के बाद दोनों अमेरिका चले गए. वहां महिला को एक बेटा हुआ. इन दोनों का जीवन सुख से गुजर रहा था.
मगर इसी बीच पति नाईट क्लब जाने लगा. ऐसे में दोनों के बीच विवाद होने लगे. विवाद के बाद दोनों के बीच सुलह हुई और दोनों ही पीलीभीत लौट आए. मगर कुछ समय बाद मतलूब वापस अमेरिका चला गया. बाद में वह न्यूजीलैंड में ही नौकरी करने लगा.
मतलूब ने उक्त महिला को को फोन पर तलाक दे दिया. महिला द्वारा कहा गया कि वह इस तरह के तलाक को नहीं मानती है. महिला को मतलूब ने घर से जाने के लिए कहा लेकिन महिला ने कहा कि वह यहां से नहीं जाना चाहती है.