पेरिस जैक्सन ने इंस्टाग्राम पर अपने 14 लाख फ़़लोवर्स से कहा है कि नग्नता प्राकृतिक है और जिससे हम इंसान बनते हैं यह उसी का हिस्सा है.पेरिस जैक्सन दिवंगत पॉप सुपरस्टार माइकल जैक्सन की एकलौती बेटी हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक टॉपलेस तस्वीर डाली थी. इस तस्वीर में वह धूप में बैठी हैं और बगल में उनका कुत्ता है.
इस तस्वीर को लेकर उनकी ख़ूब आलोचना हो रही थी. उन्होंने इस तस्वीर में बड़ी चालाकी से दो इमोजी का इस्तेमाल किया था ताकि निपल्स नहीं दिखें. हालांकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था. लेकिन फिर 19 साल की पेरिस जैक्सन ने अपनी दूसरी तस्वीर डाली.इस ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ फोटो में वह टॉपलेस होकर सिगरेट पी रही हैं.
इसके साथ उन्होंने एक लंबी पोस्ट भी लिखी है. इस पोस्ट में उन्होंने उन पर हमला करने वालों को घेरा है.पेरिस जैक्सन ने लिखा है, ”नग्नता की शुरुआत प्रकृति की तरफ़ वापस जाने के लिए एक आंदोलन के रूप में हुई थी. यहां तक कि इसे दर्शन के तौर पर देखा गया.”