न्यूयॉर्क को छोड़ने का वक़्त आ गया

Entertainment

प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड करियर के लिए पिछले एक साल से न्यूयॉर्क को अपना सेकंड होम बनाया हुआ था. अब इसे छोड़ने का वक़्त आ गया है, जिसको लेकर देसी गर्ल इमोशनल हो गई हैं.अमेरिकन टीवी शो क्वांटिको के दूसरे सीज़न और अपनी डेब्यू हॉलीवुड फ़िल्म बेवॉच के लिए प्रियंका चोपड़ा न्यूयॉर्क में रह रही थीं. इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के साथ पिग्गी चॉप्स ने वहां के कुछ चैट शोज़ में भी पार्टिसिपेट किया और हॉलीवुड हस्तियों के साथ सोशलाइज़ भी हुईं.

बहरहाल, न्यूयॉर्क प्रवास अब पूरा हो चुका है और प्रियंका का वहां आख़िरी हफ़्ता है. ज़ाहिर है, इतने अर्से से जो उनका दूसरा घर बना हुआ था, उसको लेकर भावनाएं तो होंगी ही. इसीलिए सामान पैक करते वक़्त प्रियंका कुछ भावुक हो गईं और अपनी भावनाएं फैंस के साथ शेयर करने से ख़ुद को ना रोक सकीं. प्रियंका ने लिखा है- ”घर का सामान पैक करना कितना जज़्बाती है. कई ऐसी चीजें मिल जाती हैं, जो आप भूल चुके होते हैं.

न्यूयॉर्क में आख़िरी ऑफ़िशियल वीक.” ख़बरें आई थीं कि प्रियंका ने एबीसी स्टूडियो और क्वांटिको प्रोड्यूसर्स के साथ कांट्रेक्ट साइन किया था, जिससे तीसरा सीज़न शुरू होने की उम्मीद भी हो गई थी. हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है. हालांकि प्रियंका अगले महीने बेवॉच को प्रमोट करने अमेरिका जाएंगी. सेठ गॉर्डन डायरेक्टिड फ़िल्म में ड्वेन जॉनसन और ज़ैक एफ्रन लीड रोल में हैं.