प्रदेश के गुना जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां तीन साल पहले बछड़े की मौत के मामले में पंचायत ने एक परिवार के लिए फरमान जारी किया है कि समाज में शामिल होना है तो पांच साल की बेटी की शादी आठ साल के बच्चे से करनी होगी। दरअसल, मामला जिले के तारापुर गांव की है, जहां पंचायत ने एक व्यक्ति को सजा सुनाते हुए उसकी 5 साल की बच्ची की शादी 8 साल के लड़के से कराने का फरमान सुनाया है। सबके सामने यह फरमान सुनते ही बच्ची के माता-पिता घबरा गए थे।
उन्होंने पंचायत से कहा ऐसी सजा न दी जाए, लेकिन पंचायत में कोई भी उनके साथ नहीं खड़ा हुआ। जानकारी लगने के पर प्रशासन और पुलिस सन्न रह गए, इसके बाद ADM नियाज खान ने जांच के तत्काल एक टीन तारापुर गांव के लिए भेजकर शादी रुकवाया। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की का आदेश दिया है। ग्रामीणों के मुताबिक तीन साल पहले जगदीश बंजारा ने खेत में फसल खा रहे बछड़े को पत्थर मार दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
घटना के बाद गांव की पंचायत ने जगदीश के परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया था। इस मामले में एक बार फिर पंचायत बुलाई गई तो पंचायत ने फरमान सुना दिया कि, बहिष्कार से बचाना है तो अपनी बेटी की शादी कर दो। इसके साथ ही दहेज में उसे एक लाख रुपए भी देने पड़ेगा।