कहते हैं गुस्सा इंसान का सबसे बड़ा को दुश्मन है. गुस्से में इंसान कुछ ऐसी हरकत कर देता है जिसके बारे में सोचकर पूरी जिंदगी पछताता है. एक पत्नी को अपने पति पर गुस्सा आया और फिर उसने सबक सिखाने के लिए अपने पति को दी दुनिया की सबसे खौफनाक सजा. एक ऐसी सजा जिसके बारे में सुनकर लोगों की रूह कांप रही है. अपने पति जिसके साथ वो अपना पूरा जीवन बिताने की कसम खा के आई थी उसे ही दी मौत की ऐसी सजा जो हैरान कर देगी आप को.
स्पेन का मेजार्क आइलैंड जहां पर दो लोग संपर्क में आए पहले तो दोनों और दो साल तक एक साथ रहेने के बाद शादी कर ली. लेकिन फिर एक दिन स्वेतलाना और हैंस के बीच किसी बात को लेकर खूब झगड़ा हुआ. बात इस हदतक बिगड़ गई की पत्नी स्वेतलाना ने अपने पति की हत्या के लिए सुपारी दे डाली. 46 साल की स्वेतलाना ने जब अपने पति की हत्या करवाने के बाद उसने अपने पति की लाश को अपने पालतू कुत्ते को खिला दी.
46 साल स्वेतलाना को जब कोर्ट में पेश किया गया तो उसने यह बात बताई की उसने अपने पति की हत्या करवाने के बाद उसकी लाश के टुकड़े कर के अपने पालतू कुत्ते को खिला दिया. उसने यह भी कबूला की उसने अपने पति को मरवाने के लिए 38 लाख रूपये की सुपारी दी थी. फिलहाल इस घटना को सुनकर सभी हैरान है. जिंदगी भर साथ निभाने की बात करने वाली पत्नी ही अपने पति की हत्यारन निकली.