बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा के साथ कल शाम को लॉन्ग ड्राइव का आनंद लेते आए नजर. दरअसल, शाहिद कपूर ने नई कार ली है. शाहिद ने Mercedes S Class कार खरीदी है. जिसमें वह पत्नी मीरा के साथ घुमते दिखाई दिए.
बता दें कि कल ही शाहिद-मीरा एयरपोर्ट पर भी नजर आए. खास बात ये रही कि एयरपोर्ट पर इन दोनों के साथ इनकी क्यूट सी बेटी मीशा भी दिखाई थी.
ऐसा पहली बार है जब शाहिद कपूर अपनी बेटी को इस तरह कैमरे के सामने लेकर आए हैं. शाहिद को एयरपोर्ट पर उस समय स्पॉट किया गया जब वो हॉलीडे मना कर वापस आ रहे थे.