पोखरण परमाणु परीक्षण पर एक फिल्म बन रही है। जॉन अब्राहम और डायना पेंटी स्टारर इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। यह इसी साल दिसंबर में यह रिलीज़ भी हो जाएगी। निर्माताओं ने इस फिल्म में डायना पेंटी का लुक जारी किया है। वे मिलिट्री ड्रेस में हैं और काफी बदली-बदली नजर आ रही हैं।
इस फ़िल्म को जॉन अब्राहम और KriArj Entertainment मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। डायरेक्टर अभिषेक शर्मा हैं, जो पॉलिटिकल कॉमेडी फ़िल्म ‘तेरे बिन लादेन’ बना चुके हैं। फ़िल्म का शीर्षक ‘परमाणु’ रखा गया है। ‘परमाणु’ इसी साल 8 दिसंबर को रिलीज़ की जाएगी।
इसकी पटकथा साइविन क्वेडरस और संयुक्ता चावला शेख ने लिखी है। फ़िल्म में जॉन का रोल क्या होगा, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। जॉन इससे पहले पॉलिटिकल थ्रिलर फ़िल्म ‘मद्रास कैफ़े’ बना चुके हैं, जो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या का साजिश से प्रेरित फ़िल्म थी। इस फ़िल्म में जॉन ने इंटेलीजेंस ब्यूरो के अधिकारी का किरदार निभाया था।