बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा लगभग ढाई साल बाद पर्दे पर बतौर लीड एक्ट्रैस आ रही हैं. इस बीच उन्होंने अपना वजन कम करने के साथ-साथ नया घर खरीदा है. आज हम आपको इस घर के बारे में बताने जा रहे हैं. 2016 में आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट नामक एक मैगजीन के लिए परिणीति चोपड़ा ने खास फोटोशूट करवाया है, जिसमें उनके घर की झलक फैन्स को देखने मिली थी.
बता दें, 2015 में परिणीति चोपड़ा ने मुंबई के क्वांटम टावर में 4000 वर्गफीट का फ्लैट खरीदा था. 22 करोड़ रुपए कीमत वाले इस फ्लैट में चार बेडरूम, हॉल और किचन के साथ सी-फेसिंग व्यू है.
परिणीति इस समय एक फिल्म भी कर रही हैं. फिल्म है ‘मेरी प्यारी बिंदू’ जो चर्चा का विषय बनी हुई है. यशराज बैनर की इस फिल्म के ट्रेलर के 5 चैप्टर्स रिलीज होंगे. 12 मई को रिलीज होने वाली इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा आयुष्मान खुराना के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी