बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘‘मेरी प्यारी बिंदू’’ में पहली बार गाना गाया है और उनका कहना है कि उनकी चचेरी बहन अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा उनके गीत पर सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाले लोगों में शामिल थीं. परिणीति ने कहा, प्रियंका प्रतिक्रिया देने वाले शुरूआती लोगों में से एक थीं.
जिस क्षण मुझे गीत मिला, मैंने इसे उन्हें भेजा था , वह बहुत प्रभावित हुईं. मेरे पिता और उनके पिता ‘चोपड़ा ब्रदर्स’ के रूप में शो किया करते थे और दीदी और मैं अपने पिता के सामने खड़े होते थे और उनके साथ शो किया करते थे. उन्होंने कहा, इसलिए मेरे लिए गाना एक बहुत बड़ी चीज थी.
पहले यह उन्होंने किया और फिर मुझे और भी अच्छा करना पड़ा. यह अच्छा गीत होना चाहिए था. इसलिए मेरे परिवार के लिए यह एेसा था कि ‘चलो गुड, इज्जत बचा ली’ तुमने. वे बहुत खुश थे.’’ अभिनेत्री ‘‘मेरी प्यारी बिंदू’’ के ट्रेलर की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर यह बात बोल रही थीं. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने भी अभिनय किया है.