परी के मजाक पर शर्मा गए अजय

Entertainment

परिणीति चोपड़ा और अजय देवगन जल्द ही रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल अगेन’ में नजर आने वाले हैं. परिणीति शूटिंग के दौरान खूब मस्ती भी करती रहती हैं. हाल ही में परिणीति ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें परिणीति, अजय और तुषार एक साथ बैठकर टीवी देख रहे थे.

टीवी पर सनी देओल, अजय और माधुरी दीक्षित की ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ फिल्म आ रही थी. तभी अजय और सनी देओल का डांस ‘हल्ले-हल्ले’ सीन आता है.तभी परिणीति डांस सीन का वीडियो बनाती है और फिर कैमरा अजय की तरफ ले जाती है और अजय शर्माते हुए हस्ते हैं.

परिणीती की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो वो जल्द ही ‘मेरी प्यारी बिंदू’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं.