एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया प्रदा बीते दिन 55 साल की हो गईं है. जया का जन्म 3 अप्रैल 1962 को राजमुंदरी, आंध्र प्रदेश में हुआ था. जया ने भले ही बॉलीवुड में कई बड़ी हिट फिल्में दीं लेकिन उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म से की थी. फिल्मों के साथ-साथ पॉलीटिक्स में भी उन्होंने अपना खूब नाम कमाया है.
तेलुगु देशम पार्टी से अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत करने वाली जया फिलहाल राष्ट्रीय लोकदल में हैं. 14 साल की उम्र में जया प्रदा को अपने स्कूल में डांस प्रोग्राम पेश करने का मौका मिला था, जिसे देखकर एक बड़े फिल्म डायरेक्टर उनसे काफी प्रभावित हुए और अपनी फिल्म ‘भूमि कोसम’ में जया से डांस करने की पेशकश की. लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया.
बाद में अपने माता-पिता के जोर देने पर जया ने फिल्म में डांस करना स्वीकार कर लिया. इस फिल्म के लिए जयाप्रदा को डांसिंग के लिए 10 रुपए मिले थे, लेकिन उनके 3 मिनट के परफॉर्मेंस को देखकर साउथ के कई प्रोड्यूस-डायरेक्टर उनसे काफी प्रभावित हुए और अपनी फिल्मों में काम करने की पेशकश की, जिसे उन्होंने बाद में स्वीकार कर लिया.