पहले दिन 85 करोड़ रुपए की कमाई करेगी बाहुबली 2

Entertainment

2015 में फिल्म बाहुबली के रिलीज होने से पहले किसी को इस बात का अंदाजा तक नहीं था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी. अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज के लिए तैयार है. बाहुबली-2 (बाहुबली द कन्क्लूजन) इस शुक्रवार (28 अप्रैल) को रिलीज होगा. देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह फिल्म एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाढ़ पाएगी. फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट इस फिल्म द्वारा तगड़ी कमाई किए जाने की उम्मीद लगा रहे हैं. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कामयाब होने की संभावनाएं इस बात से भी मजबूत होती हैं क्योंकि फिल्म का पहला पार्ट लोगों को पसंद आया था और वो दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतिजार कर रहे हैं. मालूम हो कि फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 650 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म को देखे जाने की दूसरी सबसे बड़ी वजह होगी पिछले पार्ट में छोड़े गए सवालों के जवाब. हालांकि जाहिर है कि पहले शो के बाद से ही ये जवाब सोशल मीडिया पर आने लगेंगे लेकिन ऐसा लगता है कि यह फिल्म के बिजनेस को प्रभावित नहीं कर पाएंगे.

वजह होगी फिल्म का वीएफएक्स, क्योंकि पहले पार्ट में फिल्म के वीएफएक्स को खूब पसंद किया गया था तो निर्देशक राजामौली फिल्म के दूसरे पार्ट को कुछ पायदान और ऊपर ले आए हैं. अंग्रेजी पोर्टल डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने एक्सहिबिटर्स से फिल्म के पहले दिन की कमाई का अनुमान लगाने को कहा. रिपोर्ट के मुताबिक एक्सहिबिटर्स ने कहा- यह फिल्म बहुत तगड़ी कमाई करेगी और सभी की उम्मीदों से परे कमाई करेगी.रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा- हम इसके बारे में आश्वस्त तब हो पाएंगे जब फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी. यह पहले दिन में कम से कम 85 करोड़ रुपए की कमाई करेगी. फिल्म को तेलुगू में शूट किया गया है जो कि इसके सबसे बड़ा मार्केट होगा और हैदराबाद में इसका क्रेज अलग ही होगा.

ऐसा लगता है कि फिल्म सिर्फ इसी इलाके से 25 से 27 करोड़ के करीब कमाई कर लेगी. डायरेक्टर एस.एस राजामौली की फिल्म बाहुबली से प्रेरित एक एनिमेशन सीरीज भी लॉन्च की गई है. यह सीरीज बाहुबली: द लॉस्ट लीजेंड्स नाम से आई है. इस वीडियो को इंटरनेट वीडियो ऑन डिमांड सर्विस अमेजन प्राइम वीडियो ने लॉन्च किया. इस कंपनी ने प्राइम वीडियो पर दो नए टाइटल और रिलीज किए.बाहुबली:द लॉस्ट लीजेंड्स राजामौली ने ग्राफिक इंडिया और अर्का मीडिया वर्क्स के साथ मिलकर बानाया है. दर्शक अब इस सीरीज का पहला एपिसोड देख सकते हैं. इसके दूसरे एपिसोड 19 मई के बाद रिलीज किए जाएंगे. अपनी इस सीरीज पर बात करते हुए राजामौली ने कहा, हमने फिल्म में केवल बर्फ के पहाड़ की चोटी दिखाने की कोशिश की है. मैंने जब से इस फिल्म पर काम शुरू किया था. मैं जानता था कि बाहुबली को एक या दो फिल्मों में समेटा नहीं जा सकता. इसके बारे में बताने के लिए कई और भी बातें और कहानियां थी ऐसे में एनिमेशन यह बताने का दूसरा तरीका है.