फेसबुक पर बहुर फालतू लोग होते है और यह तो आप जानते ही है. ये घंटों फेसबुक पर ही बैठे रहते है. ये हर चीज़ को लाइक करते हैं, उन पर कमेंट करते हैं.
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे फेसबुक पर एक व्यक्ति Zach ने पांच इंगेजमेंट की फ़ोटो शेयर की.
लेकिन इसकी हर इंगेजमेंट फ़ोटोज़ में एक अलग लाइफ़ पार्टनर था. जी हाँ, वह कहता है कि उसने ऐसा सिर्फ एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर किया. इस दोरान तस्वीर पर करीब 300 लाइक और 70 कमेंट मिले.