पाकिस्तान घुसपैठ की कोशिशें बढ़ा रहा है, सेना पूरी तरह मुस्तैद: जेटली

Society

नई दिल्ली. रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने के प्रयासों को बढ़ाया है लेकिन बड़े स्तर पर हमारे जवानों ने इन कोशिशों को नाकाम किया है। रक्षा मंत्री ने लोकसभा में कहा कि घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के क्रम में पाकिस्तान के जवान बड़ी तादाद में हताहत हुए हैं।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी सीमा पर भारतीय सेना का वर्चस्व है और सीमापार से घुसपैठ को रोकने के लिए सभी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। लोकसभा में भैरो प्रसाद मिश्र के पूरक प्रश्न के जवाब में जेटली ने कहा कि आज नियंत्रण रेखा (LoC) को पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए जवान तैनात हैं और पश्चिमी सीमा पर भारतीय सेना का पूरी तरह प्रभाव और प्रभुत्व है। सीमा पार से घुसपैठ रोकने के लिए सभी तरह के कदम उठाए गए हैं।

इसी वजह से सेना जम्मू कश्मीर के साथ पंजाब में भी घुसपैठ की कोशिशों को रोकने में पूरी तरह कामयाब रही है। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान ने पिछले कुछ समय में घुसपैठ की कोशिशों को तेज कर दिया है।’