चैंपियंस ट्रोफी के आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह मैच दोनों टीमों के लिए क्वॉर्टर फाइनल की तरह था। इस अहम मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद (61*) ने कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी। इससे पहले 162 पर 7 विकेट गंवा चुका पाकिस्तान एक समय हार की कगार पर पहुंच गया था। सरफराज की यह पारी निर्णायक साबित हुई और इसकी बदौलत पाकिस्तान ने हारी हुई बाजी पलटकर यह मैच अपने नाम कर लिया। अब बुधवार को वह इंग्लैंड से पहले सेमीफाइनल में खेलेगा।
237 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शानदार शुुरुआत की। लेकिन 74 के कुल स्कोर पर जब उसने फकर जमान (50) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया, तो फिर अगले 88 रन जोड़ते-जोड़ते (162) उसने अपने 7 विकेट गंवा दिए। यहां से यह मैच श्री लंका की झोली में जाता दिख रहा था, लेकिन पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। सरफराज ने 8वें विकेट के लिए मोहम्मद आमिर (28*) के साथ मिलकर 75 रन की साझेदारी की। अपनी इस मैच विनिंग पारी के दौरान सरफराज भाग्यशाली जरूर रहे कि श्रीलंका की टीम मे दो मौकों पर उनके आसान कैच टपका दिए। श्री लंका से मिले इन जीवनदान का सरफराज ने बखूबी फायदा उठाया और अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और जुनैद खान ने श्री लंका के मध्यक्रम को बुरी तरह झकझोरा। पाकिस्तान ने आईसीसी चैंपियंस टोफी के क्वॉर्टर फाइनल रूपी मैच में अपने इस प्रतिद्वंद्वी को 236 रन पर ढेर कर दिया। श्री लंका पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर बड़ा स्कोर खड़ा करने की स्थिति में दिख रहा था, लेकिन आमिर 53 रन देकर 2 विकेट और जुनैद 40 रन देकर 3 विकेटों के आक्रामक स्पैल ने पासा पलट दिया। हसन अली 43 रन देकर 3 विकेट लेने वाले अन्य पाकिस्तानी गेंदबाज थे, जिन्होंने पारी के शुरू में प्रभाव छोड़ा।