पाकिस्तान में चलती है पिंक टैक्सी, महिलाए होती है ड्राइवर्स

OMG!

आज भी पाकिस्तान में महिलाओं की स्थिति दयनीय है. 2015 की वर्ल्ड इकनोमिक फोरम की लैंगिक भेद रिपोर्ट यह बताती है कि 145 देशों में पाकिस्तान का 143वां नंबर था. यहाँ तक की राजनीतिक, सामाजिक स्तर पर भी उनकी स्थिति को अच्छा नहीं कहा जा सकता. लेकिन पाक में पितृसत्ता की बेड़ियों को तोड़ते हुए एक टैक्सी सर्विस ने ताज़े झोंके के रुप में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है.

अभी कुछ समय पहले ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पैक्सी कंपनी ने पिंक टैक्सी सर्विस को कराची में लॉन्च किया है. पैक्सी ने 6 महिला ड्राइवरों की नियुक्ति की है और ये सभी प्रशिक्षित ड्राइवर्स हैं. किरण राव 18 साल की हैं और वे इस सर्विस की पहली महिला ड्राइवर हैं. वे फ़िलहाल सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा कर रही हैं और कराची में प्रोफे़शनल ड्राइवर बन अपने पैशन को भी फ़ॉलो कर रही हैं.

किरण ने कहा कि “मैंने सातवीं क्लास में गाड़ी चलाना सीखा था. मेरा कोई भाई नहीं है और मेरे पिता हर समय काम में बिज़ी रहते थे. मुझे गाड़ी चलाना बहुत पसंद भी था सो मेरे लिए ज़रुरी था कि मैं गाड़ी चलाना सीखूं, ताकि अपने परिवार की देखभाल कर सकूं”.