पाकिस्तान में नाम शबाना पर रोक

Entertainment

तापसी पन्नू की हालिया रिलीज फिल्म ‘नाम शबाना’ पर पाकिस्तान के सिनेमाघरों में रोक लगा दी गई है. पहले फिल्म रिलीज कर दी गई थी लेकिन बाद में पाकिस्तानी अधिकारियों को इस बात का अहसास हुआ कि फिल्म अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद पर आधारित है.

Image result for naam shabana,pakistan,bain,tapsee pannu,bollywood,  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान को इस फिल्म से कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन जब ये फिल्म वहां रिलीज हो गई तो उन्हें लगा कि फिल्म आतंकवाद पर आधारित है और ये पाकिस्तान की छवि पर गलत असर डाल सकती है.

Image result for naam shabana,pakistan,bain,tapsee pannu,bollywood,  

ये पहली फिल्म नहीं है जिसे पाकिस्तान में बैन किया गया हो, इससे पहले सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ और आमिर खान की ‘दंगल’ के अलावा कई और भारतीय फिल्मों को बैन किया गया.