पाक का नापाक कदम, जाधव को काउंसलर ऐक्सेस देने से इंकार

Society

पाकिस्तानी सेना ने कथित जासूसी के आरोपी भारतीय नागरिक और नेवी के रिटायर्ड अधिकारी कुलभूषण जाधव तक राजनयिक पहुंच की अनुमति देने से एक बार फिर इंकार कर दिया है। इस तरह जाधव तक पहुंचने की भारत की 14वीं कोशिश भी नाकाम होती नजर आ रही है। हालांकि, भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें पाकिस्तान की ओर से अभी कोई सूचना नहीं दी गई है।

46 वर्षीय जाधव को पाक की एक सैन्य अदालत ने पिछले सप्ताह फांसी की सजा सुनाई थी, जिसपर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर जाधव की ‘पूर्वनियोजित हत्या’ को अंजाम दिया गया तो द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंच सकता है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा, ‘कानून के तहत हम जासूसी में शामिल कुलभूषण जाधव तक राजनयिक पहुंच नहीं दे सकते।

साथ ही गफूर ने कहा, ‘जाधव को पकड़ना और दंडित करना सेना का फर्ज था। हमने इस पर समझौता नहीं किया और उसे सजा सुनाई, हम भविष्य में भी इस मुद्दे पर समझौता नहीं करेंगे।’ सेना के प्रवक्ता ने कहा कि जाधव के खिलाफ सुनवाई के लिए सभी कानूनी जरूरतें पूरी की गईं।