पाकिस्तान के लाहौर में बुधवार सुबह ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट में पाक सेना के 4 जवानों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 22 लोग घायल हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक वैन में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है, जिसके कारण आस-पास की गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं. वैन लाहौर के बेदियां रोड पर खड़ी थी. धमाके को सुसाइड अटैक बताया जा रहा है.
कहा जा रहा है कि यह हमला पाकी सेना को मद्देनज़र रखते हुए ही किया गया था. पाक के पंजाब कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि प्रतिबंधित जमात-उल-अहरार ने लाहौर में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है.
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनगणना करने वाली टीम और आर्मी के जवानों को निशाना बनाकर ये हमला किया गया है.